
भिलाई। लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में भिलाई के होटल अमित इंटरनेशनल के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में हनुमान प्रसाद अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, विशिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ठ समाजसेवी विजय अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन तथा लायन्स शांता कोटडिय़ा, लायन अनिता अग्रवाल (अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन) ने की थी। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तथा भारत माता के तैलचित्र पर माल्र्यापण के साथ किया गया। स्वागत भाषण मे लायन अध्यक्ष अनिता पाण्डेय ने दिया। कार्यक्रम का संचालन बिंदिया अग्रवाल एवं भारतीय अग्रवाल ने किया। समारोह में 18 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। उन्होंने अपने संस्मरण एवं मन के भाव भी सदन से साझा किए। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक और शिष्य का रिश्ता बहुत ही पावन है। विद्यालय तीर्थ स्थल हैं जहां गुरु और शिष्य का पवित्र संगम होता है। विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। ये हमारी सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष अनिता अग्रवाल ने कहा कि गुरुजनों पर जितना भी लिखा जाए, जितना भी कहा जाए कम ही है। गुरु की ही महिमा जो हमे जीवन जीने की कला सिखाती है और सफलता का मूल मंत्र सिखाती है। समारोह में अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष उषा अग्रवाल, लायनेस अध्यक्ष प्रमिला मित्तल, कृष्णा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, सुनीता शर्मा, मंजू शर्मा, रीतू अग्रवाल, कविता गोयल, बबीता अग्रवाल, माया अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन उषा अग्रवाल द्वारा आभार प्रदर्शन किए जाने एवं राष्ट्र गीत के साथ किया गया।
इन शिक्षकों को सम्मान किया गया। जिसमें बीना राजपूत वाईस प्रिसिंपल शंकराचार्य नर्सिंग कालेज, डा अलका मिश्रा हेड आफ जियोलाजी डिपार्टमेंट आटॉनोमस कालेज, डा संजू सिंह अस्टिट्रेड प्रोफेसर आटॉनोमस कालेज, मौसमी डेजी अस्टिट्रेड प्रोफेसर आटॉनोमस कालेज, उषा साहू अस्ट्रिेड प्रोफेसर स्वामी स्वरुपानंद कालेज, पंकज अग्रवाल एसोशिएट प्रोफेसर छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट, पंकज नायक प्रेसीडेंट संकल्प एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी, विमल पवार प्रधान अध्यापिका शासकीय प्राथमिक शाला सेक्टर-4, परमिंदर कौर उच्च श्रेणी शिक्षिका गणित, शारदा मनिबोरकर उच्च शिक्षा शिक्षिका हिंदी, माधुरी कालस्कर, हरमीत कौर कृष्णा पब्लिक स्कूल, स्वर्णलता चौरसिया सेक्टर-2 बीएसपी स्कूल से रिटायर, शीजा अजीज विद्या निकेतन आमदी नगर, सुशीला शर्मा रमोला स्कूल चरोदा, अंजली अग्रवाल स्पिंग डेल्स कुम्हारी, सुलेखा सोलंकी विद्या निकेतन आमदी नगर हुडको, सुभद्रा योगा टीचर शामिल हैं।