RO No. 12276/54

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मंगलवार सुबह एक ट्रक टेम्पो को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े यात्रियों से भरी वैन पर पलट गया। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच जख्मी हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए कलेक्टर शाहजहांपुर को पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने का निर्देश दिया है।
टेंपो को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर सुबह 10 बजे एक तेज रफ्तार खाली ट्रक जा रहा था। इसी दौरान अचानक सामने से यात्रियों से भरी टेम्पो आ गई। ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन वह टेम्पो को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े यात्रियों से भरे एक अन्य वाहन पर पलट गया।