RO No. 12276/54

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक ने एक तरफा प्यार के चलते अपने बचपन की दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही युवक को सिम्स में भर्ती कराया है। जहां युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। पूरा मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नंदन नगर का है।
स्कूल के समय से दोनों पढ़ते थे साथ, देर रात आरोपी पहुंचा था युवती के घर
- जानकारी के मुताबिक, उसलापुर के नंदन नगर निवासी रश्मि गुप्ता और रोहणी विहार निवासी भूचाल कुमार दोनों बचपन के दोस्त थे। वे दोनों स्कूल से ही साथ में पढ़े थे। बताया जा रहा है कि रश्मि से भूचाल कुमार एक तरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। वह इसके लिए सोमवार रात रश्मि के घर पहुंच गया। वहां उसने शादी की बात कि, लेकिन रश्मि ने इनकार कर दिया। इससे भड़के भूचाल ने उसकी हत्या कर दी।
- बताया जा रहा है कि भूचाल ने रश्मि पर चाकू के लगातार कई वार किए। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद भूचाल ने खुद भी जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या की कोशिश की। इस पर बीच परिजनों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने आरोपी युवक को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। युवक के होश में आने के बाद सारी बात सामने आएगी।