भिलाई। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर में ‘महाविद्यालय परिसर विकास योजना ‘ के तहत पहुंच मार्ग निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अध्यक्षता जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष महेश जायसवाल ने की। प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री कन्नौजे, जनभागीदारी समिति में विधायक प्रतिनिधि राजमणि दुबे, शंकरलाल देवांगन, प्रणव पांडे आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए । महाविद्यालय के विकास पर जनभागीदारी अध्यक्ष महेश जायसवाल एवं प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम ने महाविद्यालय परिसर में खेल मैदान का समुचित विकास कराए जाने का अनुरोध विधायक विद्यारतन भसीन से किया । विधायक भसीन ने आश्वस्त कि महाविद्यालय के विकास के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं । उन्होंने जनभागीदारी समिति के सहयोग से महाविद्यालय के सर्वांगीण और त्वरित विकास के लिए निरंतर प्रयास करने के प्रति आश्वासन दिया। जिससे इस क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा की समुचित सुविधाएं प्राप्त हो सके । भूमिपूजन कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्टाफ और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
वैशाली नगर कालेज में होगा पहुंच मार्ग का निर्माण,,, विधायक भसीन व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष महेश जायसवाल ने किया भूमिपूजन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment