
रायपुर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत कक्षा पहली से आठवीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का आकलन शिविर का आयोजन जिले के सभी विकासखंडों के बीआरसीसी कार्यालय में 23 सितम्बर 2019 से 30 सितम्बर 2019 तक किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन एवं सहयोगी चिकित्सकों के दल उपस्थित रहेंगे। जिसमंे विकासखंड के नवीन नवीनीकरण उपकरण के लिए आकलन एवं 21 प्रकार के दिव्यांगता का चिन्हांकन किया जाएगा। शिविर स्थल पर आवश्यकता अनुसार आवास, भोजन, आने-जाने का सामान्य बस किराया तथा सुरक्षा व्यवस्था किया जाएगा।
इस शिविर में सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय महासमुंद के चिकित्सक दल उपस्थित रहेंगे। जिसमे डॉ. एन.के मण्डपे अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. के गजभिये चिकित्सा अधिकारी, डॉ बी.एस. बढ़ई शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. अरविंद गुप्ता चिकित्सा अधिकारी, डॉ. मंजूषा चंद्रसेन चिकित्सा अधिकारी एवं श्री टेकलाल नायक शामिल है। यह शिविर प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगेगा। जिसमंे 23 सितम्बर 2019 को विकासखंड स्त्रोत बागबहरा, 24 सितम्बर 2019 को विकासखंड स्त्रोत सरायपाली, 26 सितम्बर 2019 को विकासखंड स्त्रोत बसना, 27 सितम्बर 2019 को विकासखंड स्त्रोत पिथौरा एवं 26 सितम्बर 2019 को महासमुंद में लगाया जाएगा। विकासखंड पिथौरा, बसना एवं सरायपाली के शिविर में डॉ बी.एस. बढ़ई शिशु रोग विशेषज्ञ एवं महासमुंद एवं बागबाहरा में डॉ. अरविंद गुप्ता चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहेंगे। 27 सितम्बर 2019 को विकासखंड पिथौरा में डॉ. ओंकेश्वरी साहू चिकित्सा अधिकारी भी शिविर में उपस्थित रहेंगे।