दुर्ग । अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर महाराजा चौक दुर्ग स्थित राजपूत फिटनेस जिम मे चयन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले3-4 अप्रैल को लखनऊ उत्तर प्रदेश मे आयोजित 10 वी फेडरेशन कप राष्ट्रीय बाडी बिल्डिंग पुरूष/महिला स्पोर्ट्स,माडल,फिजिक्स फिटनेस चैम्पियनशिप के लिए छत्तीसगढ प्रदेश की टीम का चयन हुआ। प्रतियोगिता आईबीबीएफ के आयोजन सचिव छत्तीसगढ प्रदेश बाडी बिल्डर्स एसोसिएशन के महासचिव अरविन्द सिंह की देख रेख मे हुई ।इस अवसर पर छत्तीसगढ प्रदेश की टीम का चयन किया गया । टीम मे पुरूष वर्ग मे 55 KG मे यशवंत सिंह (कोरबा),60 KG मे वेद मैत्री (दुर्ग),कान्हा निशाद (रायगढ),65 KG मे अशोक बेहरा (कोरिया),संतोष कुमार साहू (राजनांदगांव),70 KG मे अभिजीत तिवारी (बिलासपुर), व 80 KG मे पी.आनंद राव (बिलासपुर) व महिला वर्ग मे निशा भोयर (दुर्ग), सुप्रीति आचार्जी ( दुर्ग ) का चयन किया गया है। टीम के साथ कोच बी.राजशेखर राव व मैनेजर महेंद्र टेकाम जायेगे । टीम चयन के दौरान निर्णायक के रूप मे महेंद्र टेकाम,नरेश चौरे, रामनारायण,सुनील वैष्णव,अर्पित परिहार,तरूण देशमुख,अशोक सिंह,तुलसी सोनी,बी.राजशेखर राव,अमित बंछोर,सुमीत बुद्धा,स्टेज मार्शल के रूप मे अभिषेक सिंह,श्रीनू,रिषभ,आदित्य,लोकेश शर्मा,व संतोष शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
लखनऊ उत्तर प्रदेश मे 3व4 अप्रैल को आयोजित 10 वी फेडरेशन कप बाडी बिल्डर्स स्पर्धा के लिए छग टीम का हुआ चयन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment