
रायपुर। ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा उनकी सुविधा हेतु 07 गाडियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रुप से दिनांक 31 अक्टूबर, 2019 तक लगाने की व्यवस्था की गई है। जिसका विस्तार कर दिनांक 31 दिसम्बर, 2019 तक किया गया है।
12853/12854 /दुर्ग-भोपाल-दुर्ग,अमरकंटक एक्सप्रेस मे 01 प्रथम एवं द्वितीय
वार्तानुकूलित श्रेणी का कोच दुर्ग से 30 दिसम्बर, 2019 तक।भोपाल से -31 दिसम्बर,
2019 तक।
(02) 18241/18242 / दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग, एक्सप्रेस मे 01 प्रथम एवं द्वितीय वार्तानुकूलित
श्रेणी शयनयान दुर्ग से 30 दिसम्बर, 2019 तक, अंबिकापुर से-31दिसम्बर, 2019 तक।
(03) 18247/18248/बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर,पैसेंजर कम एक्सप्रेस मे तृतीय वार्तानुकूलित
श्रेणी शयनयान बिलासपुर से 30 दिसम्बर, 2019 तक । रीवा से -31 दिसम्बर, 2019
तक।
(04) 18236/18235/ बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर,पैसेंजर कम एक्सप्रेस मे 01 सामान्य बिलासपुर से 30 दिसम्बर, 2019 तक। भोपाल से -31 दिसम्बर, 2019 तक।
(05) 58212 बिलासपुर-गेवरा रोड,पैसेंजर मे 02 जनरल कोच बिलासपुर से – 30 दिसम्बर,
2019 तक।
(06) 18239/18240 गेवरा रोड-इतवारी-गेवरा रोड शिवनाथ एक्सप्रेस मे 02 सामान्य गेवरा रोड से 30दिसम्बर, 2019 तक।इतवारी से -31 दिसम्बर, 2019 तक।
(07) 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस मे 02 जनरल कोच
इतवारी से-31 दिसम्बर, 2019 तक। बिलासपुर से 31 दिसम्बर, 2019 तक।