RO No. 12276/54

नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए हमसफर ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर हटा लिया है। अब इन ट्रेनों में तत्काल टिकट की कीमत बेस फेयर की 1.3 गुना होगी। अब तक यह राशि 1.5 गुना थी। साथ ही इन ट्रेनों में स्लीपर कोच लगाए जाने का फैसला भी हुआ है। अभी इन ट्रेनों में सिर्फ AC 3-tier कोच ही होते हैंं। 35 हमसफर ट्रेनों में ये सुविधा लागू होगी।
बता दें, फ्लेक्सी फेयर प्रणाली पूरी तरह से मांग और आपूर्ति पर निर्भर होती है। इसके तहत जिस समय टिकट की मांग ज्यादा होती है, उस वक्त टिकट की कीमतें बढ़ा दी जाती है। ऐसा ज्यादातर त्योहारी सीजन में ही होता है। वहीं, दूसरी ओर जब टिकट की मांग कम हो जाती है, तब कीमतें सामान्य हो जाती हैं। अब तक हवाई जहाज की टिकटों में ऐसा होता था।