-
केरल में राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र वायनाड सबसे ज्यादा रहा बाढ़ प्रभावित
-
राज्य में भयंकर बाढ़ आई थी और इस वजह से सैकड़ों लोग की मौत हो गई
RO No. 12276/54

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को खत लिखा है. राहुल ने मलप्पुरम जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चुंगथरा में कुरुम्बिलंगोड और चुंगथारा गांव के बीच केप्पिनिकादुव पुल के पुनर्निर्माण की मांग की है. इस साल केरल में भयंकर बाढ़ आई थी. इस वजह से सैकड़ों लोग की मौत हो गई थी और करोड़ों की संपत्ति की नुकसान पहुंचा था. अभी भी कई हजार लोग राहत शिविरों में हैं.
तीस अगस्त को राहुल गांधी चार दिन की यात्रा पर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में थे. वायनाड केरल के बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में से एक है. वायनाड रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार के तीन मंत्रियों को पत्र लिखकर केरल के लिए केंद्रीय मदद की मांग की थी.