
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की विपक्षी भले ही आलोचना करते हों, लेकिन उनको चाहने वालों की भी कहीं कमी नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा किया। कार से किसी जगह से रवाना हो रहे राहुल गांधी के सुरक्षा दस्ते के जवान उस वक्त सकते में आ गए जब एक समर्थक सुरक्षा घेरे को पार करते हुए उनके पास पहुंचकर उन्हें किस कर लिया।
इससे पहले फरवरी में राहुल को ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ा था। उस वक्त लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी गुजरात के वलसाड पहुंचे थे। यहां सभा में पहुंचते ही उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ। कई महिलाएं उनकी तरफ माला लेकर दौड़ी और उन्हें माला पहनाई। इसी दौरान एक महिला ने राहुल को किस कर लिया था। इस घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ था।
वलसाड़ में महिला ने मजबूती से उनका ठोडी पकड़ी थी और प्यार से उनके गाल को थपथपाया था। इस दौरान कई महिलाओं ने राहुल गांधी को माला पहनाया था। यह घटना दक्षिण गुजरात के वालसाड जिले के लाल डुंगरी गांव में हुई थी। इस आदिवासी बहुल इलाके से राहुल गांधी ने कांग्रेस के 2019 लोकसभा चुनावी अभियान की शुरुआत की थी। हालांकि, नतीजों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
राहुल गांधी ने अपने वायनाड लोकसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया कि वह विभिन्न मुद्दों को हल करने की कोशिश करेंगे। राहुल ने कहा कि वह बाढ़ के कारण फसलों को हुए नुकसान का मुद्दा संसद में उठाएंगे। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार पर मुआवजा दिलाने को लेकर दबाव बनाना जारी रखेंगे। राहुल ने कहा कि हम एकजुटता के साथ काम करके इस समस्या का समाधान करेंगे।