रायपुर। 29 जनवरी : राजभाषा विभाग, रायपुर द्वारा मंडल कार्यालय में स्थित जयशंकर प्रसाद हिंदी पुस्तकालय में हिंदी के प्रख्यात साहित्यकार जयशंकर प्रसाद की जयंती मनाई गई । 30 जनवरी को उनकी जयंती है परंतु उक्त दिवस को कार्यालय अवकाश होने के कारण इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व संध्या पर किया गया ।
सर्वप्रथम रायपुर मंडल के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) लोकेश विश्नोई ने जयशंकर प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. डी. एन. बिस्वाल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं महेश कुमार, मंडल यांत्रिक इंजीनियर, रायपुर ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया । इसके पश्चात निकेश कुमार पाण्डेय, राजभाषा अधिकारी एवं विभिन्न विभागों से उपस्थित कर्मचारियों ने भी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। राजभाषा अधिकारी निकेश कुमार पाण्डेय ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला ।
अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन)l लोकेश विश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर करते रहना चाहिए इससे राजभाषा के प्रचार-प्रसार को बल मिलता है और हमें साहित्यकारों के बारे में जानने, समझने एवं पठन-पाठन की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के दौरान अनिल श्रीवास्तव, वरि. सेक्शन इंजीनियर, सिगनल एवं दूरसंचार विभाग, श्रीमती रजनी कुमारी, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, कार्मिक विभाग रेणु कुमार वर्मा, वरि. सेक्शन इंजीनियर, यांत्रिक विभाग रायपुर, मीसम अली हैदरी, संरक्षा सलाहकार, संरक्षा विभाग, अंजय कुमार, कार्यालय अधीक्षक एवं श्री लोकेश कुमार गौतम, कार्यालय अधीक्षक, कार्मिक विभाग, रायपुर द्वारा जयशंकर प्रसाद की कुछ प्रसिद्ध कविताओं का पाठ किया गया । कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी निकेश कुमार पाण्डेय ने किया । अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ उक्त कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई ।