रायपुर। 16 मार्च : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में 18 वीं अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता डीआरएम कप 2021 का भव्य आयोजन 02 मार्च से 15 मार्च तक सेकरसा क्रिकेट स्टेडियम डब्ल्यू. आर. एस. कॉलोनी रायपुर में किया गया।
अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता डीआरएम कप-2021 में 6 पुल बनाए गए इन सभी के मध्य तीन तीन टीमों को बनाया गया है उन सभी के 18 टीमों के बीच मैच आयोजित किए गये जिसमे डीआरएम -कप 2021 मे विजेता टीम इंजीनियरिंग एवं उपविजेता मैकेनिकल टीम एवं तीसरे स्थान पर इलेक्ट्रिकल (ओपी) टीम रही ।
इस अवसर पर अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती राधा गुप्ता एवं मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता के कर कमलों से विजेता टीमों को व्यक्तिगत पुरस्कार एवं ट्रॉफियां प्रदान की गई। डीआरएम – कप 2021 अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) लोकेश विश्नोई, वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी डॉ.प्रकाश चंद्र त्रिपाठी के दिशानिर्देशन मे आयोजित किया गया। डॉ प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी ने अतिथियों को यादगार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इंजीनियरिंग विभाग के चंदन को फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इलेक्ट्रिक ओपी के मोहम्मद अज़ीज़ को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। अज़ीज़ ने बल्ले से 118 रन जोड़े और 8 विकेट भी हासिल किया। इसके अलावा 2 कैच भी लिए और 5 रन आउट भी किया। इंजीनियरिंग के राहुल को बेस्ट कैच एवं बेस्ट विकेटकीपर का पुरस्कार प्राप्त हुआ तो सुरेश मंगराज ने बेस्ट बॉलर का खिताब जीता। मेकैनिकल के दीपक चौहान को मोस्ट इकोनोमिकल बॉलर, तो जफर को इमर्जिंग प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। 19 गगनचुंबी छक्कों के साथ इलेक्ट्रिक ओपी के भुजंग राव ने सबसे ज्यादा छक्के मारने का खिताब जीत लिया और साथ ही 91 के औसत से व 222 के स्ट्राइक रेक से 182 रन बनाकर उन्होंने बेस्ट बैट्समैन के खिताब पर भी कब्जा किया। कमर्शियल के सुधीर वर्मा को टूर्नामेंट का बेहतरीन क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार दिया गया।
डब्लू आर एस के कप्तान रवि कुमार उर्फ राजा को बेस्ट आलराउंडर का खिताब दिया गया। उन्होंने 2 अर्धशतक लगाते हुए टूर्नामेंट में सर्वाधिक 208 रन बनाए जिसमे 97 नॉटआउट उनका व्यक्तिगत एवं टूर्नामेंट का भी सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर रहा। उसके अलावा 4 विकेट भी हासिल किये।
डीआरएम कप 2021 का शानदार समापन हो गया। मेकैनिकल और इंजीनियरिंगके बीच खेले गए काँटे के मुकाबले में इंजीनियरिंग ने 2 गेंदे शेष रहते 5 विकेट से इस मैच को जीतकर डी आर एम कप 2021 पर 18 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद कब्जा किया। मेकैनिकल का फाइनल में पहुँच कर खिताब जीतने का सपना इस वर्ष भी चकनाचूर हो गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेकैनिकल ने मात्र 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।इंजीनियरिंग की सधी हुई गेंदबाजी के आगे मेकैनिकल के बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे थे। लगातार गिरते विकेटों के बीच इंजीनियरिंग की खराब क्षेत्ररक्षण की वजह से और योगेश निषाद और शिवशंकर के बीच 31 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की वजह से मेकैनिकल 78 तक पहुंच सकी। योगेश ने 10 गेंदों पर एक छक्के और चौके की मदद से 19 रन बनाए। चंदन ने 2 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। टारजन और रूपेश ने दो-दो विकेट लिए वहीं हितेश और विनोद को एक एक विकेट प्राप्त हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग की टीम के अनुभवी नोकराजु को सलामी बल्लेबाजी के रूप उतारा। जिन्होंने सम्हल कर खेलते हुए छठवें ओवर में 37 के योग पर 17 रन बनाने के पश्चात आउट हुए। फिर अनुभवी दिलीप साना और युवा राहुल ने मिलकर पारी को संवारा और जीत के दहलीज तक पहुँचा दिया।आउट होने के पूर्व दिलीप ने 14 रन तो राहुल ने 1 छक्के और चौके की मदद से 22 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया। अंतिम ओवर में जीत के लिए आवश्यक 5 रन चंदन ने बना लिए और इंजीनियरिंग को खिताब दिला दिया।
15 मार्च को इलेक्ट्रिक ओपी और डब्लू आर एस के मध्य तीसरे स्थान के लिए मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डब्लू आर एस ने 7 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए। राजा ने 20, मूर्ति ने 16 तो गिरी ने 19 रनों के योगदान दिया।नवीन ने 3 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए तो शिवा ने 2 ओवर ने 7 रन देकर 3 विकेट। पीयूष और अज़ीज़ को एक एक सफलता मिली। जवाब में ओपी ने आसानी से 9 विकेट से 2 ओवर शेष रहते इस मैच को जीत लिया और तीसरे स्थान पर लगातार तीसरे वर्ष कब्जा किया। महेश ने 25 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद रहे तो अज़ीज़ ने 31 गेंदों पर 38 रन बनाकर। को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
एक पखवाड़े तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 18 टीमों ने भाग लिया था। आज खेले गए फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में रेलवे कर्मचारी सपरिवार मैदान में उपस्थित थे। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता एवं विशेष अतिथि के रूप में अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती राधा गुप्ता उपस्थित थे। इनके अलावा विभिन्न विभागीय अधिकारी भी इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए उपस्थित थे। सेक्रसा सचिव स्वर्ण सिंह कलसी, मुजाहिद हक़, जितेन्द्र वेगड़ व अमरजीत सिंह कलसी ने गुलदस्ता भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी ने अतिथियों को यादगार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट की। मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्षा सेक्रो के कर कमलों से खिलाड़ियों एवं टीमों को व्यक्तिगत पुरस्कार, मेडल और ट्रॉफियां प्रदान की गई। इसके अलावा विभिन्न विभागों एवं कार्यकर्ताओं को भीआयोजन को सफल बनाने के लिए दिए गए अपने बहुमूल्य योगदान के लिए मुख्य अतिथि के हाथों से पुरस्कृत किया गया। पुरुस्कार वितरण समारोह का सफल संचालन एल वी एस पी रेड्डी ने किया।