
भिलाई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेंट पाल्स केथेड्रल चर्च के युवा सभा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी युवाओं के लिए राज्य स्तरीय मसीह गीत संगीत प्रतियोगिता 2019 का आयोजन चर्च परिसर राज भवन रोड में किया गया। यह प्रतियोगिता रेव.यीशू दास की स्मृति में पिछले 11 वर्षों से निरंतर युवा सभा द्वारा आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में संपूर्ण छत्तीसगढ़ से कुल 14 टीमों ने भाग लिया। जिसमें भिलाई के क्रिशचन कम्यूनिटी चर्च एवं बैपटिस्ट चर्च सेक्टर-6 के युवा विंग के सदस्यों ने विभिन्न समूहों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पुरस्कार जीता।
सीसी चर्च ने किया ओवरआल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
क्रिशचन कम्यूनिटी चर्च सेक्टर-6 के दीपक हेमरोन के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का खिताब जीता। युगल गान मेें मिसेल पाल व एरीन मलाकी ने प्रथम पुरस्कार जीता। एकल गान ने एरिन मलाकी ने द्वितीय पुरस्कार जीता। श्रेयस सेमुअल ने बेस्ट संगीतकार का खिताब प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में श्रेयास सेमुअल, एरिन मलाकी, विजय सेम डेविड, यश सोलोमन, पार्तिक चांडेकर, सान जशवंत, एलविन सिंग, ऋषभ नाथ, आरनव, कु. मिसेल पॉल, कु. मुस्कान, कु. महक, कु. ओसीर कुजुर, कु. सुजेन सिंग के युवा सदस्यों ने भाग लिया।
बैपटिस्ट चर्च ने जीता बेस्ट सांग आफ द ईयर
बैपटिस्ट चर्च सड़क-1 सेक्टर-6 के युवाओं ने समूह गान प्रतियोगिता में बेस्ट सांग आफ द ईयर का खिताब जीता। युगल गीत में जी अजय और एन सालोमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में जी अजय कुमार एन सालोमन, किरण के जानसन, जी आनोश सोनू, बीडी आमोस, बी जोसफ, साई के सेमुअल आदि ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक जय मोसेस, सुश्री प्रगति वैस, चंद्रकांत गिडियन थे। यह प्रतियोगिता