
रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले पद्मश्री से सम्मानित जांजगीर चांपा जिले श्री दामोदर गणेश बापट के निधन पर गहरा दुख ब्यक्त किया है ।सुश्री उइके ने कहा है कि कुष्ठ रोगियों की सेवा जैसे कार्य के लिए समाज के विरले लोग ही आगे आते हैं ।स्वर्गीय बापट ने अपना पूरा जीवन कुष्ठ रोगियों की सेवा कर अनुकरणीय कार्य किया है जो अन्य लोगो के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगा । राज्यपाल ने स्वर्गीय दामोदर गणेश बापट की आत्मा को शांति प्रदान करने और इस दुख को सहन करने की शक्ति उनके परिजनों को प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है । ज्ञातव्य है कि स्वर्गीय बापट भारतीय कुष्ठ निवारण संघ कात्रे नगर चांपा में कुष्ठ आश्रम संचालित करते थे और वे इस संस्था के संरक्षक थे ।