
रक्षा टीम दुर्ग पुलिस के सदस्यों द्वारा आज पेट्रोलिंग के दौरान शास.नवीन माध्यमिक शाला पद्मनाभपुर दुर्ग गए। वहाँ छोटे बच्चों को गुड टच -बैड टच एवं पास्को एक्ट की जानकारी दी गयीं। बच्चों से अपील की गयीं कि कोई आपको वीडियो गेम खिलाने , या चौकलेट देने के लिए बुलाए तो ना जायें। किसी भी अनजान व्यक्ति के बहकावे मे ना आये एवं कोई भी किसी वस्तु का लालच देकर बुलाये तो ना जाये और आपके साथ कोई जबरदस्ती करता है तो, अपने माता-पिता या टीचर्स को अवश्य बताये।
रक्षा टीम माता पिता से गुजारिश करती हैं कि , अगर आपका बच्चा स्कूल ना जाए और डरा सहमा हुआ लगे तो उनसे जरूर पूछे की आपको क्या हुआ? किसी ने कुछ बोला तो नहीं? उनसे एक दोस्त बन कर बात करिए उनकी बातों को इग्नोर ना करें। क्योंकि हम सब अपने व्यस्त दिनचर्या में बच्चों को समय नहीं दें पाते थोड़ा समय निकालकर बच्चों से जरूर पूछे की आज आप किस-किस से मिले , टीचर ने क्या पढ़ाया ताकि कोई परेशानी हो तो आपका बच्चा आपको अपनी बात खुलकर जरूर बताएगा।
सतर्क रहें सुरक्षित रहें।
महिला हेल्प लाईन (रक्षा टीम )
दुर्ग पुलिस