
मच्छरों की करीब 2500 से ज्यादा प्रजातियां हैं, लेकिन इन सभी में करीब 100 प्रजातियां ही काटने वाली होती हैं. एक मच्छर का औसत जीवनचक्र 3 महीने का होता है. जबकि नर मच्छर केवल 10 दिन तक ही जीवित रहता है. मरने से पहले एक मादा मच्छर करीब 500 अंडे देती है.
दुनिया का सबसे खतरनाक मच्छर
दुनिया के सबसे खतरनाक मच्छर का नाम एडिस एजिप्टी है. इसके काटने से जीका, यलो फीवर और डेंगू जैसी घातक बीमारियां होती हैं. ये मच्छर सबसे पहले अफ्रीका में पैदा हुआ था. मच्छरों की ये प्रजाति आज दुनिया के तमाम गर्म देशों में पाई जाती है. इस मच्छर पर किसी
एडीस एल्बोपिक्टस
एडीस एल्बोपिक्टस नाम का यह मच्छर दूसरा सबसे खतरनाक मच्छर है. इसके काटने से यलो फीवर, डेंगू और वेस्ट नील वायरस फैलते हैं. ये मच्छर पहले-पहल दक्षिणी पूर्वी एशिया में पैदा हुआ था. मगर अब ये दुनिया के तमाम गर्म देशों में पाया जाता है.
क्यूलेक्स मच्छर
घरों में आमतौर पर जो मच्छर सबसे ज्यादा पाए जाते हैं, वो क्यूलेक्स होते हैं. इनका जीवन चक्र औसतन 15 दिन का होता है. ये उड़ने में ज्यादा माहिर नहीं होते. वे फाइलेरियासिस और इंसेफिलाइटिस जैसी बीमारियां फैलाते हैं.