
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे ग्रामीण इलाके में एक युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को पकड़ लिया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। शनिवार को यह मामला नेवरा थाने पहुंचा, तो पुलिस फौरन हरकत में आई। युवती के गांव के ही रहने वाले इन युवकों ने उसे पहले बंधक बनाए रखा इसके बाद दुष्कर्म किया। खुद को जैसे-तैसे छुड़ाकर वह घर आई और परिजनों को जानकारी दी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सरोरा के रहने वाले अजय राय, नरेश टंडन और इनका एक नाबालिग साथी इस वारदात में शामिल थे। गांव की रहने वाली युवती गणेश विसर्जन देखकर लौट रही थी। रास्ते में उसे अकेला पाकर अजय राय उसे अपने घर ले आया। यहां आरोपियों ने युवती के साथ अश्लील हरकत की और किसी से कहने पर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी।