भिलाई।स्वर्गीय पीएम मैथ्यू की स्मृति में रात्रि कालीन मोहल्ला फुटबॉल का आयोजन रविवार 14 मार्च से शांति नगर दशहरा मैदान में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता का सातवां वर्ष है। इस प्रतियोगिता में वार्ड के निवासरत व्यक्ति ही उस वार्ड की टीम से खेल सकता है। यह प्रतियोगिता भिलाई, दुर्ग , कुम्हारी एवम् चरोदा के वार्डो के बीच आयोजित की जा रही है। समस्त टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। सभी टीमें ग्रुप में आपस में मैच खेलेगी, समस्त टीमों को टी शर्ट समिति द्वारा निशुल्क प्रदान की जा रही है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11,000 एवं द्वितीय पुरस्कार ₹5000 स्वर्गीय पीएम मैथ्यू की स्मृति में उनके सुपुत्र सुननो मैथ्यू द्वारा दिया जाएगा। इसकी जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष ललित मोहन ने दी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष पांडे संयोजक यागिस्तान ,आलोक त्रिपाठी कृष्णा पब्लिक स्कूल एवम इंद्रजीत सिंह हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर होगे।
मोहल्ला फुटबॉल का आयोजन 14 से,,,, पी एम मैथ्यू के स्मृति में रात्रिकालीन स्पर्धा,,, शांति नगर के दशहरा मैदान में आयोजित
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment