कियारा आडवाणी हाल ही में अपने एक फोटोशूट के बाद ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं थी. दरअसल कई लोगों ने उनकी इस पीली ड्रेस की मैगी नूडल्स से तुलना की थी. कियारा ने भी इस मामले को हल्के अंदाज़ में लेते हुए एक फनी कमेंट शेयर किया है.

बॉलीवुड में कबीर सिंह से जबरदस्त सफलता हासिल करने वाली कियारा आडवाणी हाल ही में अपने एक फोटोशूट के बाद ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं थी. दरअसल कई लोगों ने उनकी इस पीली ड्रेस की मैगी नूडल्स से तुलना की थी. कियारा ने भी इस मामले को हल्के अंदाज़ में लेते हुए एक फनी कमेंट शेयर किया है. एक वेबसाइट ने जब उनकी इस तस्वीर को शेयर करते हुए आर्टिकल लिखा तो कियारा ने भी जवाब देते हुए कहा कि वे इसके लिए दो मिनट में ही तैयार हो गई थीं.
गौरतलब है कि कियारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वे येलो कलर की फेदरी ऑफ-शॉल्डर ड्रेस में दिख रही थीं. लोग उनकी ये ड्रेस देख उन्हें ट्रोल करने लगे. यूजर्स ने कियारा की तुलना मैगी से की थी और एक यूजर ने कमेंट किया था, ‘मसाला मैगी लग रही हो’. वही दूसरे ने लिखा था ‘लगता है आपको मैगी बहुत ज्यादा पसंद है’. वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’ में नजर आएंगी. फिल्म में करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ भी हैं. यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है.
इसके अलावा कियारा फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में भी नजर आएंगी. मूवी की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में भी कियारा अक्षय कुमार के साथ ही काम करती नज़र आएंग. गौरतलब है कि कियारा आडवाणी आखिरी बार फिल्म कबीर सिंह में दिखी थीं. फिल्म में वो शाहिद कपूर के ओपोजिट थीं. मूवी को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी. फिल्म को संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया था.