
भिलाई। मुस्लिम महिलाओं के उत्थान एवं समग्र विकास के लिए संगठित होने की आवश्यकता को महसूस करते हुए भिलाई की मुस्लिम समाज की महिलाओं के द्वारा इस दिशा में नई पहल करते हुए राज्य स्तरीय प्रथम मुस्लिम महिला अधिवेशन का आयोजन भिलाई स्थित सेक्टर-6 जामा मस्जिद के पास किया जाएगा।
25 अगस्त को होने वाले इस अधिवेशन में राज्य के प्रत्येक जिले की महिलाओं को आमंत्रित किया गया है। उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान मुस्लिम फ्रंट के महिला विंग की सदस्यों ने कही। उन्होंने बताया कि वर्तमान सामाजिक परिवेश में दिन धर्म और दुनियादारी को एक साथ जोड़कर चलाना बहुत बड़ी चुनौती बन चुकी है।
ऐसे में सामाजिक उत्थान, जागरुकता, शासन प्रशासन को नई योजनाओं की जानकारी सभी को देना व समाज की महिलाओं को स्वावलंबी बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोडऩा आवश्यक है। इस अधिवेशन में मुस्लिम महिलाओं के राज्य स्तरीय संगठन के गठन संबंधी चर्चा भी की जा रही है। प्रेसवार्ता में ककहा अंजुम, नसीम सुल्ताना, रजिया बानो, असफा अली, समीम अशरफी, शबनम खान, कौसर शाहिन खान, जाकिया परवीन, शबनम, यास्मिन, सोफिया कुरैशी आदि उपस्थित थी।