
भिलाई। भिलाई-दुर्ग के बड़े ट्रांसपोर्ट व्यवसायी वीरा सिंह को कल बीती रात विशाखापत्तनम में हार्ट अटैक आ गया है, वे वहां अपनी किडनी की बीमारी का इलाज कराने गए हुए थे। जानकारी के अनुसार उन्हें विशाखापटनम के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि वीरा सिंह पहले से ही किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। अब हार्ट अटैक आ जाने के कारण फिलहाल उनके मस्तिष्क में ऑक्सीजन नही पहुंच पा रहा है। बताया जाता है कि वीरा सिंह को हार्ट अटैक आने की जानकारी आज सुबह जैसे ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हुई, उन्होंने तत्काल विशाखापटनम के सेवन हिल्स हॉस्पिटल के डॉक्टर रविशंकर से संपर्क साधा और बीरा सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली है। परिवार जनों से भी बातचीत की l श्री सी.के. शुभचिंतक एवं चाहने वाले लगातार उनके पुत्र इंदर सिंह (छोटू भैया) से संपर्क साधे हुए हैं। कुशल क्षेम जानने के लिए एक दूसरे को फोन लगा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग के लोगों के द्वारा दुआएं स्वस्थ होने की कामनाएं की जा रही है।