RO No. 12276/54

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। लेकिन इसके पहले ही एक और अच्छी खबर आ गई है। फिल्म को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। इससे फिल्म की पहुंच महाराष्ट्र के ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक हो सकेगी।
13 दिन में 170 करोड़ का बिजनेस : 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म मिशन मंगल तीसरे हफ्ते यानी 13 दिनों में करीब 170.48 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। इसके साथ ही मिशन मंगल ने कमाई के मामले में कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मिशन मंगल 2019 में कबीर सिंह, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और भारत के बाद बॉलीवुड की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। मिशन मंगल अक्षय के करियर में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म भी बन सकती है।