
महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा 20 लाख रुपए की लागत से भैरव मंदिर गार्डन में 2 लाख लीटर क्षमता की पानी टंकी का निर्माण कराए जाने से अब नगर की आधी आबादी की प्यास बुझेगी। ट्रस्ट द्वारा रतनपुर के लोगों को पेयजल आपूर्ति करने व बाहर से आए श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने उक्त पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। टंकी का काम आने वाले गर्मी के दिनों तक पूरा होने की उम्मीद है। ट्रस्ट द्वारा जनहित में किए जा रहे उक्त कार्य का वार्ड पार्षद रुखसाना रफीक बेग ने स्वागत किया है।
गौरतलब है कि लोगों की मांग एवं बाहर से आए श्रद्धालुओं को पेयजल उपलब्ध कराने की दृष्टि से महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा नगर के प्रवेश द्वार भैरव गार्डन में 20 लाख रुपए की लागत से 2 लाख लीटर पानी की क्षमता वाली पानी टंकी का निर्माण करवाया जा रहा है। अभी रतनपुर में पेयजल की वर्तमान स्थिति ऐसी है कि नपा द्वारा चालीस वर्ष पुराने पाइप लाइन के माध्यम से लोगों के घरों में दिए गए टेप नल कनेक्शनों से पानी की सप्लाई की जा रही है। ऐसे में वर्षों पुरानी पाइप लाइन में जगह जगह लीकेज होने से जहां पानी की बर्बादी हो रही है वहीं नगर के अनेक वार्डों में पानी की ठीक ढंग से सप्लाई नहीं होने के कारण आम निस्तार तो दूर लोगों को पीने की पानी की भी समस्या हो रही है। ऐसे में लोगों की मांग को गंभीरता से लेते हुए मंदिर ट्रस्ट द्वारा टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है।
अभी रतनपुर में नपा 40 साल पुरानी पाइप लाइन से कर रही पानी की सप्लाई
नगर के प्रवेश द्वार के पास भैरव गार्डन में महामाया ट्रस्ट की ओर से बन रही टंकी का काम शुरू।
40 साल पुरानी लाइन से हो रही सप्लाई
रतनपुर में पूरे नगर की जल आपूर्ति व्यवस्था लगभग चालीस वर्ष पुरानी बिछी पाइप लाइन एवं दैनिक वेतन भोगी के साथ अस्थाई कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है। यहां पर नपा रतनपुर में प्लम्बर व इलेक्ट्रिशियन का स्थाई पद भी नहीं है। जिसके कारण वर्षों पुरानी पाइप लाइन की ठीक ढंग से मरम्मत भी नहीं हो पा रही है। ऐसे में पाइप लाइन भीतर से पूरी तरह सड़ गलकर खराब हो गई है। जिसके चलते जगह जगह पाइप लाइन में आए दिनों लीकेज होते रहने के कारण जहां सप्लाई बाधित होती है।
ऐसे होती है रतनपुर में पानी की सप्लाई
रतनपुर नगर को जलापूर्ति करने वाला पम्प हाउस नगर से तीन किलोमीटर दूर ओछीना एवं नवापारा में स्थित है। जहां से पूरे नगरवासियों को तीन मोटर पंपों के माध्यम से पीने की पानी की सप्लाई होती है। इस पानी टंकी की स्थिति बेहद खराब व जर्जर हो चुकी है। जहां से पानी लीकेज होते रहता है। इस पानी की टंकी में नगर पालिका प्रशासन द्वारा देख रेख के लिए कोई स्थाई कर्मचारी भी नियुक्त नहीं किया गया है। जिसके कारण इसके चारों तरफ खरपतवार उग चुके हैं तथा इसके इर्द गिर्द गंदगी पसरी है।
रतनपुर में बनवा रहे दो टंकी: सोंथलिया
धार्मिक नगरी रतनपुर में शुद्ध पेयजल की हो रही दिक्कतों के मद्देनजर महामाया मंदिर ट्रस्ट बीस-बीस लाख रुपये की लागत से दो-दो लाख लीटर क्षमता वाली दो ओवर हेड पानी टंकी का निर्माण नपा इंजीनियर की निगरानी व देखरेख में कराएगा। दोनों ओवर हेड टंकी निर्माण के लिए स्थानीय नपा प्रशासन से ट्रस्ट द्वारा स्थल की मांग की गई थी, जिसके आधार पर एक टंकी के लिए नगर पालिका रतनपुर ने नगर के प्रवेश द्वार पर भैरव गार्डन को चिन्हित किया गया। जिसमें ट्रस्ट द्वारा टंकी का बेस निर्माण कार्य चालू भी कर दिया गया है। जैसे ही दूसरे टंकी के लिए स्थान का चिन्हांकन होगा वैसे ही दूसरी ओवर हेड टंकी का भी कार्य चालू कर दिया जाएगा।