
राजनांदगांव/खैरागढ़. खैरागढ़ के गाड़ाघाट गांव में कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। दोनों कुएं में मरे सांप को बाहर निकालने उतरे थे। इधर ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकालने पुलिस के माध्यम से रेस्क्यू टीम को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन घंटों तक टीम नहीं पहुंची। इसके बाद एक बार फिर जान का जोखिम उठाकर कुछ ग्रामीण उसी कुएं में उतरे और जहरीली गैस के रिसाव के बीच शव को रस्सी से बांधकर बाहर निकाला।
घटना सोमवार दोपहर 1 बजे की है। गाड़ाघाट निवासी रविंद्रनाथ ठाकुर (38) अपने पड़ोसी द्वारिका मैथील क्षत्री (27) के साथ अपने घर के पीछे मौजूद बाड़ी के कुएं में गया। वहां कुएं में सांप के मरने की जानकारी मिली थी। सांप को बाहर निकालने रविंद्र नाथ कुएं में उतर गया। वह बाहर नहीं आया। पड़ोसी द्वारिका ने उसे आवाज भी लगाई, लेकिन कोई भी जवाब नहीं आया। द्वारिका भी नीचे उतर गया और फिर वह भी जहरीले गैस के चपेट में आया गया और दम घुटने से दोनों की मौत हो गई।
मौके पर एक्सपर्ट नहीं पहुंचे, जान जोखिम डाल निकाले शव
कुएं से गैस का रिसाव हो रहा था, मौके पर खैरागढ़ पुलिस की टीम भी पहुंच गई थी। लेकिन दोनों शवों को बाहर निकालने के लिए कोई भी एक्सपर्ट टीम मौजूद नहीं थी। ग्रामीणों ने एसडीआरएफ व प्रशिक्षित गोताखोरों से शव बाहर निकलवाने की मांग की। पुलिस के माध्यम से एसडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई। लेकिन इंतजार के बाद भी टीम नहीं पहुंची। इसके बाद गांव के ही युवक शवों को रस्सी से बांधकर बाहर खींचा गया।
पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा
घटना के बाद पुलिस के साथ प्रशासनिक अफसर भी गाड़ाघाट पहुंचे। जहां पानी का सैंपल भी लिया गया। सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। तब तक कुएं के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रथम दृष्टया जहरीली गैस के रिसाव से मौत की पुष्टि हो गई है, लेकिन अफसर पानी की स्थिति भी जांच रहे हैं। कुआं रविंद्र ठाकुर का निजी है, जिसका इस्तेमाल रविंद्र का परिवार करता है। गर्मी के दिनों में इसी से गांव के लोग निस्तारी के लिए पानी जुटाते रहे थे।
निस्तारी के लिए लेते थे पानी
गाड़ाघाट में इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ कुएं के पास एकत्रित हो गई। दोनों ही ग्रामीणों के परिजन चीखते मौके पर पहुंचे। इधर हादसे में दो मौत के बाद पूरे गांव में मातम परस गया है। आसपास के गांव से भी लोग गाड़ाघाट पहुंचते रहे। देर शाम दोनों शव को पुलिस ने पीएम के लिए रवाना किया। जिन्हें पीएम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। प्रभावित परिवार को तत्काल राहत देने भी प्रशासनिक कसरत जारी रही।
पीएम के लिए भेजा है
पहला ग्रामीण कुएं में मरे सांप को बाहर निकालने उतरा था, जब वह अचेत हो गया तो दूसरा भी उसे बचाने के उद्देश्य से उतर गया। कुएं में गैस के रिसाव से दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। प्रदीप सोरी, टीआई खैरागढ़