भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई की प्रारंभिक मतदाता सूची तैयार करने एवं दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की सहायता के लिए प्राधिकृत अधिकारी एवं बीएलओ के रूप में नियुक्ति करने के पश्चात इन्हें निगम सभागार में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में 15 फरवरी को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा! जिन्हें प्रशिक्षण दिया जाना है उन्हें रिजर्व के रूप में ड्यूटी लगाई गई थी, परंतु अब नियमित प्राधिकृत अधिकारी एवं बूथ लेवल ऑफिसर के रूप में ड्यूटी लगा दी गई है! निगम के मुख्य कार्यालय के सभागार में समय 12:00 बजे प्रशिक्षण दिया जाएगा! प्रशिक्षण के दौरान इन्हें मतदाता सूची व अन्य दस्तावेज भी प्रदान किया जाएगा! प्रशिक्षण में मतदाता सूची तैयार करने से संबंधित समस्त जानकारी के अलावा दावा/आपत्ति के निराकरण के लिए प्रारूप क, प्रारूप ख, प्रारूप ग एवं प्रारूप क-1 के विषय में जानकारी दी जा रही है! प्राधिकृत कर्मचारी भिलाई निगम की मतदाता सूची तैयार करने, प्रारंभिक मतदाता सूची का आम लोगों को निरीक्षण कराने, दावा तथा आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित फार्म उपलब्ध कराने, फार्म भरने में मार्गदर्शन देने और प्रस्तुत दावा तथा आपत्ति को प्राप्त कर उन्हें आवश्यक प्रतिवेदन के साथ संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत करने का कार्य करेंगे। इन सभी कार्यों के लिए नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी एवं बूथ लेवल ऑफिसर को संयुक्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 15 फरवरी 2021 को 23 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें नरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, शशांक शेखर सिंह, सागर दुबे, निशांत मानिक, अर्जुन सोनी, दिलीप कुमार, अन्नपूर्णा बंजारे, तेजस गुप्ता, सूर्य दास, संतोष कुमार देशलहरे, गणित कुमार बघेल, अजय कुमार साहू, चिंतामणि, हेमंत कुमार मांझी, विकास सोनी, प्रवीण राव डोंगरे, गायत्री साहू, अर्शिया नाज, उमाशंकर, मनहरण लाल टंडन, सोनू सोनवानी एवं उमेश कुमार शामिल है! उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने इन सभी कर्मचारियों को निर्धारित समय पर प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं! उल्लेखनीय है कि दिनांक 11 एवं 12 फरवरी को प्राधिकृत अधिकारी एवं बूथ लेवल ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया गया था! जिसमें विधानसभा क्रमांक 65 भिलाई नगर एवं विधानसभा क्रमांक 66 वैशाली नगर के मतदाता सूची तैयार करने के लिए कर्मचारियों ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण में निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए चरणबद्ध प्रक्रिया की भी जानकारी दी जा रही है! नए नियमों से अवगत कराया जा रहा है।ताकि मतदाता सूची तैयार करने से लेकर अंतिम प्रकाशन तक की प्रक्रिया में कोई समस्या उत्पन्न न हो।
मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी एवं बी.एल.ओ. को 15 फरवरी को दिया जाएगा प्रशिक्षण,,,रिजर्व प्राधिकृत अधिकारी से नियमित प्राधिकृत अधिकारी एवं बी.एल.ओ. के रूप में लगाई गई ड्यूटी
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment