भिलाई। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अंकित आनंद ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शुष्क दिवस घोषित किया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं लाइसेंस, देशी एवं विदेशी मदिरा को पूर्णत: बंद रखे जाने हेतु आदेशित किया गया है। 14 अगस्त को समयावधि पश्चात् बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस अवसर पर मदिरा विक्रय और सभी प्रकार के संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।