
भाेपाल| प्रदेश में झमाझम बारिश का दाैर फिर शुरू हाे गया। शनिवार काे भाेपाल-इंदाैर समेत 25 जिले बारिश से तर हुए। राजधानी में सुबह 6:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक 10 घंटे में 2 इंच अाैर जिले में 1 इंच बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश की वजह से बड़ा तालाब फुल टैंक हाे गया। शनिवार सुबह भदभदा डैम के दाे गेट खाेले गए। इसके कारण कलियासाेत डैम के तीन गेट खाेलकर पानी निकालना पड़ा। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के रायसेन व खजुराहाे में 4-4 इंच अाैर विदिशा में 3.5 इंच पानी बरस गया। इसके अलावा हाेशंगाबाद, गुना व ग्वालियर में 2-2 इंच से ज्यादा एवं बैतूल में साढ़े तीन इंच, पचमढ़ी में डेढ़ इंच अाैर इंदाैर में 2 सेमी बारिश हुई।
फसलों के लिए आफत, धूप निकलना जरूरी : फल अनुसंधान केंद्र के चीफ साइंटिस्ट डाॅ एमएस परिहार का कहना है कि सामान्य से ज्यादा बारिश हाे गई है। फसलाें के लिए यह अाफत है। अब फसलाें की बेहतरी के लिए धूप निकलना बहुत जरुरी है। वजह यह है कि यदि धूप नहीं निकलेगी ताे खेताें में लगे पाैधाें काे क्लाेराेफिल यानी भाेज्य पदार्थ नहीं मिलेगा।
भोपाल में अब तक 119.70 सेमी बारिश : प्रदेश में अब तक 80.01 सेमी बारिश हाे चुकी है। यह अब तक की सामान्य बारिश 69.44 सेमी से 15% ज्यादा है। भोपाल में शनिवार शाम तक 119.70 सेमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 64% ज्यादा है।
आज भी ऐसी ही बारिश के अासार, दाे दिन मामूली राहत, फिर एक दाैर : मौसम वैज्ञानिक उदय सरवटे के मुताबिक रविवार काे भी प्रदेश में कई जगह ऐसी ही बारिश हाेने की संभावना है। एक-दाे दिन बारिश की तीव्रता कम हाेने से मामूली राहत मिल सकती है। इसके बाद बारिश का एक दाैर अाैर अाने का अनुमान है।