
भिलाई। सिनेमा व्यवसाय में अग्रणी और ख्यातिनाम मुक्ता ए-2 सिनेमा भिलाई छत्तीसगढ़ में सिनेमा के एक नए अनुभव की सौगात लेकर आया है। इस नई लॉन्चिंग के साथ ही कम्पनी ने अपने सिनेमा हॉउस नेटवर्क में विस्तार किया है और अब यह 32 विभिन्न लोकेशंस और 68 स्क्रीन्स वाली एक विस्तृत सिनेमा चेन बन गई है। इसमें किंगडम ऑफ बहरीन, राजशाही की 6 स्क्रईन मल्टीप्लेक्स भी शामिल है। मुक्ता आट्र्स लिमिटेड के स्वामित्व वाली यह कम्पनी भारत में तेजी विस्तार पाने वाली सिनेमा चेन्स में से एक है। किफायती दामों के साथ दर्शकों को सर्वोत्कृष्ट और शानदार सिनेमा अनुभव देने वाली यह चेन टियर.2 तथा टियर 3 शहरों में मजबूती से अपने कदम जमा रही है। भिलाई में प्रारम्भ होने जा रहा नया सिनेमाघर 2 शानदार स्क्रीन्स तथा 459 दर्शक क्षमता से सुसज्जित है जो कि 6 सितंबर से दर्शकों के लिए प्रारम्भ किया गया। मुक्ता ए-2 सिनेमाज पुराने सिनेमाघरों को खरीद कर उन्हें नया मेकओवर देने के लिए जाना जाता है। इसके अंतर्गत स्क्रीन्स की मरम्मत कर उन्हें नया रूप देनाए इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक फीचर्स के साथ तैयार करना और इस तरह पूरे सिनेमाघर को नया और आकर्षक लुक देना आदि काम किये जाते हैं। नए सिनेमा घर का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार, मुक्ता ए-2 सिनेमा के सह संस्थापक राजीव मल्होत्राए बिजनेस टायकून त्रिलोकसिंह ढिल्लों, बेबीलोन मॉल के संस्थापक ललित जैन तथा मुक्ता ए-2 सिनेमा के बिजनेस हेड श्री सच्चिदानंद शेट्टी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बात करते हुए राहुल पुरी मैनेजिंग डायरेक्टरए मुक्ता ए-2 सिनेमाज ने कहा इस लॉन्च के साथ ही छत्तीसगढ़ में अपनी उपस्थिति दर्शाते हुए हम बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं। यह हमें दर्शकों के और भी बड़े वर्ग तक पहुँचने तथा ढेर सारी फिल्मों और मनोरंजन विकल्पों के साथ उनको सेवाएं देने में मदद करेगा। मुक्ता में हम अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम क्वालिटी और बेहतरीन अत्याधुनिक सुविधाएँ देने में विश्वास करते हैं। और हमारी यह नई लॉन्चिंग सुविधाओं के उन सभी पैमानों पर पूरी तरह खरी उतरेगी। हमारा लक्ष्य अपने सिनेमा के जरिये हर एक व्यक्ति तक पॉकेट फ्रेंडली और हाई क्वालिटी सिनेमा अनुभव को पहुंचाना है।
उल्लेखनीय है कि मुक्ता ए-2 सिनेमा की शुरुआत से ही सिनेमा प्रिय दर्शकों ने इसकी सभी लोकेशनों पर उपलब्ध शानदार सर्वोत्तम सेवाओं और अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही किफायती दामों में प्राप्त होने वाली सुविधाओं के लिए इसे न केवल पसंद किया है बल्कि हमेशा इस पर भरोसा भी किया है। दर्शकों का यही विश्वास इसे दर्शकों के बीच सबसे लोकप्रिय सिनेमा चेन्स में से एक के रूप में स्थापित करता है। भिलाई शहर के दर्शक भी इसी शानदार सिनेमा का अनुभव ले सकेंगे।