RO No. 12276/54

भिलाई। भिलाई इस्पात संयत्र में श्री विश्कर्मा पूजा के अवसर पर संयंत्र भवन में एवं संयंत्र के विभिन्न विभागों में छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृह एवं लोकनिर्माण कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुपस्थिति में उनके सुपुत्र चेतन बघेल ने भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिर्बान दास गुप्ता के साथ भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री सीजू एंथोनी, ओएसडी मनीष बंछोर, पूर्व महापौर नीता लोधी, पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, प्रदेश सचिव जितेंद्र साहू, इरफान खान, अरुण सिसोदिया, भूषण साहू, प्रवक्ता राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे।