
सतलुज दरिया में शनिवार को हरि के पत्तन से पानी छोड़ा गया। इससे दरिया में जलस्तर अचानक बढ़ गया। गांव टेंडीवाला से बीएसएफ की चौकी की ओर जाने वाला 30 फुट चौड़ा धुस्सी बांध पानी के तेज बहाव से कटाव के चलते अब केवल 3 फुट ही बचा है। बांध की केवल पगडंडी बची है। अगर पानी के कटाव से पगडंडी ब्रेक हुई तो दरिया किनारे के 10 गांव पूरी तरह डूब जाएंगे। लोगों ने शुक्रवार को ही प्रशासन को जानकारी दे दी थी कि 5 फुट बांध बचा है। अगर अभी से बांध को मजबूत करने का कार्य किया जाए तो इन गांवों को बचाया जा सकता है। मगर गहरी नींद में सोया प्रशासन नहीं जगा। अब गांव वाले प्रशासनिक अधिकारियों को कोस रहे हैं।
लोगों का कहना है कि अगर उनके गांवों में पानी घुसता है ताे इसका जिम्मेवार प्रशासन होगा। गांव के सरपंच जंगीर सिंह व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि जब से दरिया में पानी आया है वह तब से लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को व फ्लड कंट्रोल रूम में फोन कर चेता रहे हैं कि यहां बांध में कटाव आना शुरू हो गया है आप इसको मजबूत करने की ओर कदम उठाएं मगर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले डीसी खुद आकर यह एरिया देख चुके हैं उसके बाद इरीगेशन विभाग के एक्सईन व एसडीओ शुक्रवार को भी राउंड करके गए हैं मगर किसी ने भी बांध को मजबूत करने की ओर कोई कदम नहीं उठाए । लोगों में इसको लेकर प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है।
सतलुज में हरि के पत्तन से छाेड़ा पानी, पता होने के बावजूद भी नहीं जागा प्रशासन
हर घंटे बढ़ रहा दरिया का जलस्तर : बुधवार रात को दरिया में जलस्तर 69121 क्यूसिक था। वीरवार दोपहर को कम होकर 61330 क्यूसिक रह गया। इसके बाद शुक्रवार दोपहर को यह और कम 58197 क्यूसिक हो गया। इसके बाद रात बजे एकाएक बढ़ा व 68111 क्यूसिक हो गया। शनिवार सुबह 3 बजे ओर बढ़कर 71249 क्यूसिक हो गया। शनिवार दोपहर को 3 बजे जलस्तर 73684 हो गया। सायं 6 बजे कम होकर 68052 क्यूसिक तो 7 बजे फिर बढ़कर जलस्तर 73969 क्यूसिक हो गया। वहीं हुसैनीवाला हैड से रात 8 बजे 12 गेट खोलकर पानी को पाकिस्तान की ओर छोड़ा जा रहा था। वहीं, मौके का मुआयना करने टेंडीवाला बांध पर पहुंचे उपायुक्त ने कहा कि पाकिस्तान की ओर ज्यादा पानी छोड़े जाने की वजह से बांध क्षतिग्रस्त हुआ है। इसे पाटने के लिए टीमें लगा दी गई हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि दरिया के किनारे बसे गांवों में मुनियादी करवाकर गांव खाली करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
पंजाब को बाढ़ प्रभावित राज्यों की सूची में शामिल करें केंद्र : कैप्टन
चंडीगढ़ | सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अंतर-मंत्रालयीय केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) द्वारा बाढ़ की स्थिति का मौके पर ही मूल्यांकन करने के लिए चिन्हित किए राज्यों में पंजाब को भी तुरंत शामिल करने की मांग की है। केंद्र सरकार ने 11 राज्यों की सूची तैयार की है, जहां केंद्रीय टीम द्वारा बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया जाना है लेकिन इस सूची में पंजाब को शामिल नहीं किया गया है जबकि राज्य में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में भारी बाढ़ आई हुई है। कैप्टन ने ट्वीट किया,‘विभिन्न राज्यों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में नुकसान का मूल्यांकन करने के लिए गठित की गई कमेटी द्वारा राज्यों के किए जाने वाले दौरों की सूची में से पंजाब को बाहर रखने पर हैरानी हुई है। गृह मंत्री अमित शाह जी, आपसे अपील करता हूं कि आप पंजाब में बाढ़ से हुए भारी नकसान का अनुमान लगाने के लिए टीम को राज्य का दौरा करने के लिए हिदायत जारी करें।’’
दरिया में बहे शव की पाकिस्तान ने भेजी फाेटाे : फिरोजपुर | सतलुज दरिया में बहकर पाकिस्तान पहुंचे युवक के शव की तस्वीरें पाकिस्तान ने बीएसएफ अधिकारियों काे भेजी हैं। पाकिस्तान ने संपर्क कर कहा है कि आपकी ओर से शव पानी में बह कर आया है जिसे आप रिसीव करें। बीएसएफ अधिकारियाें ने कहा कि पहले शव की पहचान करवाई जाएगी फिर रिसीव किया जाएगा। इसके चलते पाक रेंजर्स ने शव की फोटो भेजी जिसे बीएसएफ ने फिरोजपुर एसएसपी को भेजा है।