
रायपुर। भगवान राधाकृष्ण के मंदिरों में श्रृंगार, पूजन एवं भक्ति के साथ श्रद्धालुओं द्वारा सजाए जा रहे सावन झूले मनोहारी बन पड़े हैं. नित नये श्रृंगार के साथ भगवान की झांकियों के दर्शन श्रद्धालुओं को हो रहे हैं. साथ ही रास गीतों का गायन महिला भक्त मंडलियों द्वारा अनवरत चल रहा है. विशेष रूप से राधाकृष्ण मंदिर, समता कॉलोनी में हरियाली तीज के दिन से प्रारंभ झूला उत्सव में मनोहारी छटा देखते ही बन रही है.
मंदिर के समिति के अध्यक्ष घनश्याम पोद्दार व सचिव रमाशंकर पाण्डेय के अनुसार जन्माष्टमी पर्व 24 अगस्त, शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. सुबह दुग्धाभिषेक के पश्चात रात 8 बजे से कटक के प्रख्यात कलाकारों द्वारा संगीतमयी भक्तिपूर्ण प्रस्तुति दी जाएगी. मीडिया प्रभारी व सहसचिव सत्येन्द्र अग्रवाल ने बताया कि श्रृंगार-पूजन सहित भजनों का क्रम यहां जन्माष्टमी पर्व तक चलेगा. कृष्ण जन्मोत्सव के दूसरे दिन रविवार 25 अगस्त को दोपहर 1 बजे से कोलकाता के प्रख्यात कलाकार विजय गर्ग व सौरभ भारद्वाज एंड पार्टी द्वारा राणी सती दादी का मंगल पाठ किया जाएगा, जो शाम तक अनवरत चलेगा. तदुपरांत प्रसाद वितरित किया जाएगा.
कोलकोता के कारीगरों द्वारा हरियर छत्तीसगढ़ के उपर ग्रीन थीम में ओरिजनल वास्तविक फूलो से मन्दिर को सजाया जा रहा है।