RO No. 12276/54

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम धनोरा के एक बच्चे का अपहरण हो गया है।बताया जाता है कि कदम प्लाजा बोरसी कालोनी दुर्ग के पास स्थित द रॉयल किड्स स्कूल में बच्चा पढ़ने गया हुआ था।तभी आज 20 अगस्त की सुबह 9 बजे स्कूल के छात्र मौलिक साहू उम्र 4,5 वर्ष रंग गोरा पिता-चंद्रशेखर साहू निवासी ग्राम धनोरा का अपहरण हो गया है।बताया जाता है की दो ब्यक्ति उक्त छात्र को अपाचे दो पहिया वाहन में उठा कर ले गए है। उक्त छात्र की अगर जनाकारी मीले तो मोबाइल नम्बर-626337826 पर तत्काल जनाकारी देवे।