प्रथम दृष्टि में युवक के शव पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है

भिलाई थाना-3 अंतर्गत सिरसा गेट के समीप तहसील कार्यालय के पास एक युवक की हत्या करने की आशंका है। लोगों की भीड़ लगी हुई है। युवक कौन है इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक सुपेला क्षेत्र का है। हत्या किन कारणों से हुई है, यह भी अज्ञात है। इस घटना को लेकर भिलाई-3, सिरसागेट चौक पर सनसनी फैल गई है। सुबह से ही राहगीरों का आना जाना लगा रहता है। कहीं से युवक की हत्या कर ला कर तहसील कार्यालय के सामने फेंक दिया गया है, या विवाद के कारण वहीं हत्या की गई है, यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। भिलाई-तीन थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि यह मर्ग है। हत्या का मामला नहीं है। युवक की मौत जहर सेवन या शराब पीकर हुई होगी। हत्या में शव इस तरह नहीं पड़ा रहता है इसकी जांच की जा रही है।