RO No. 12276/54

नारद घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आरामबाग सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अपरुपा पोद्दार को तलब किया है. अपरुपा पोद्दार को 2 सितंबर को तलब किया गया है. दरअसल, बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नारद न्यूज के सीईओ मैथ्यू सैमुएल ने एक स्टिंग वीडियो किया था. इसमें तृणमूल कांग्रेस के सात सांसदों, तीन मंत्रियों और कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी काम कराने के एवज में पैसा लेते हुए दिखाई दिए थे.