दुर्ग पुलिस की बहादुरी को सभी ने सराहा

दुर्ग जिले से अपहृत बालक मौलिक साहू को दुर्ग पुलिस ने देर रात सकुशल बरामद कर रात 2 बजे श्री हिमांशु गुप्ता (आईजी दुर्ग), श्री प्रखर पांडेय (एसपी दुर्ग) एवं श्री रोहित झा (एड़ीएसपी दुर्ग) ने अपहृत बालक को उनके परिवार जनों को सौंपा। वेन से स्कूल जा रहे आरा मिल व्यापारी चंद्रशेखर साहू के 4 साल के बेटे मौलिक को दुर्ग पुलिस ने सही सलामत नकाबपोश बाइक गैंग से छुड़ा लिया है। इसके लिए दुर्ग पुलिस बधाई की पात्र है।
रात दिन की मेहनत के बाद चाक-चौबंद व्यवस्था कर पुलिस ने बदमाशों से मौलिक साहू को सही सलामत छुड़ा लिया। दिन दहाड़े व्यापारी के पुत्र का अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद पूरे छत्तीसगढ़ में हो हल्ला और प्रशासनिक दबाव के कारण पुलिस सकते में आ गई थी। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के जिले से बच्चे का अपहरण होना गंभीरता से लिया गया। ऊपर से निर्देश मिलते ही सैकड़ों की पुलिस टीम ने चप्पे-चप्पे पर जाल बिछाकर अंतता अपहरणकर्ता को धर दबोचा।