
रायपुर से लगे जिले धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद और बस्तर के कांकेर में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है। यहां 24 घंटे में ही 110 से 210 मिमी तक बारिश की अाशंका है। बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, कबीरधाम, बस्तर, कोंडागांव और नारायणपुर में कई जगहोंे पर भारी बारिश हो सकती है। महासमुंद के सराईपाली में शनिवार को दिनभर में 80 मिमी बारिश हो चुकी है। हालांकि मौसम विभाग ने राजधानी और अासपास हल्की या मध्यम बारिश के अासार ही जताए हैं।
तटीय ओडिशा और आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। एक मानसून द्रोणिका अमृतसर से चंडीगढ़ होते हुए चांपा तक बनी हुई है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मानसून सक्रिय है। पिछले 24 घंटे से राज्य में बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा सराईपाली में 80 मिमी बारिश हो गई। ओड़गी, बसना, खड़गवां में 70, पेंड्रा, घरघोड़ा व भैयाथान में 60, पाली, बालोद, तमनार, कोटा, कोंटा, मनेंद्रगढ़, लैलूंगा में 40 मिमी बारिश हुई। अन्य कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। शनिवार को दिन में दुर्ग, बिलासपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर, जगदलपुर आदि शहरों में हल्की बारिश हुई। राजधानी में भी दिन में एक-दो बार पानी गिरा।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सिस्टम का असर अगले दो दिन रहेगा। इसके असर से राज्य के कुछ-कुछ हिस्सों अतिभारी और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।