
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पेगड़ापल्ली क्षेत्र से पुलिस ने सर्चिंग के दौरान सोमवार को पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली उनकी जनताना सरकार अध्यक्ष व मिलिशिया सदस्य बताए जा रहे हैं।
एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि थाना बासागुड़ा से निरीक्षक सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में जिला बल व बस्तरिया बटालियन के जवान ग्राम बंडागुड़ा, चिपुरभट्ठी, पुसबाका व पेगड़ापल्ली गांवों में सर्च आपरेशन पर निकले थे।
इस बीच ग्राम पेगड़ापल्ली के जंगल कुछ लोग पुलिस को देख भागने लगे। उन्हें घेराबंदी करके पकड़ा गया। इनकी शिनाख्त पुनेम बुधराम, जनताना सरकार अध्यक्ष पेगड़ापल्ली, राकेश पोटाम मिलिशिया सदस्य, ओयाम सन्न्ू डुम्मा, ताती सोना और माड़वी बसंत सभी निवासी बंडागुड़ा थाना बासागुड़ा के रूप में की गई। पकड़े गए आरोपितों के विरुद्ध थाना बासागुड़ा में आर्म्स एक्ट व अन्य अपराध दर्ज हैं। पुनेम बुधराम के विरुद्ध चार स्थायी वारंट लंबित हैं। उसके कब्जे से पुलिस ने चार नग डंडा व कूकर बम बरामद किया है।