भिलाई। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह के मार्गदर्शन में महिला मोर्चा ख़ुर्शीपार ज़ोन 3 पंप हॉउस मैदान मे रखी गयी । महिला मोर्चा पदाधिकारियों के द्वारा महाशिवरात्रि के महापर्व भोलेबाबा की बारात का नागरिकों को घर घर आमंत्रित करने और सनातन धर्म की आस्था का प्रचार प्रसार करने का प्रण लिया गया। महाशिवरात्रि के पर्व को महापर्व में मनाना, इस वर्ष बाबा भोलेनाथ जी के बारात का तेरवा वर्ष है इसमें मातृशक्ति का बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है और घर-घर तक बाबा भोलेनाथ जी की बारात का कार्ड शिव भक्तों, गणमान्य पतिष्ठत यक्ति तक पहुचाने कि जवाबदेही तय की गयी हैं सब लोंगो तक संपर्क करना इन सब विषय को लेकर बैठक चली l बैठक मे यूवा विंग के निर्मल सिंह, जिला अध्यक्ष मंजु मिश्रा, उपाध्यक्ष सुशीला पाठक , नसरीन खान,,रेखा चौरसिया ,माया रानी दास ,शांति ठाकुर, शोभा, सरोज , उमा सोनी, रंजीता कौशिक, मिनी कौशिक, दलजीत कौर, मीना साहू ,मीना देवी, कमला देवी , रवि बबीता, रजविंदर कौर, रामवती ,बालोंतीन जसवाल ,आनंदा देवी, सोनू प्रसाद, सुनीता देवी, पुष्पा सिंह, बलविंदर कौर, मालती यादव, सोनागिर ,रामवती, संध्या ,रेनू तोलानी ,स्नेहल सोनी, अन्य महिलाएं सदस्य उपस्थित थेlउक्त जानकारीअभिजीत विश्वास,( प्रदेश प्रवक्ता) बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति भिलाई ने दी है।
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति की बैठक संपन्न ,,,,,,,घर घर पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित,,,,, महिलाओं ने संभाली कमान
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment