भिलाई।बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष दया सिंह आज बेबे नानकी गुरुद्वारा जोन 2 खुर्सीपार पहुंचे और उनके द्वारा भोले बाबा का आमंत्रण पत्र गुरूद्वारा मे अर्पित किया गया l महाशिवरात्रि पर्व पर भोले बाबा की बारात को लेकर चर्चा भी की गई। समिति के सदस्यों ने बारात का आमंत्रण कार्ड समाज के सभी लोगों तक पहुंचने पर बल दिया ओर समय रहते आम जनता तक भी पहुचाने की जिम्मेदारी मानी l कार्यक्रम में इस बार सिख समाज बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा l सिख समाज की कुर्बानी को भी याद किया गया एवं आज हिदुत्व जिंदा है ईसमे सिख समाज बहुत बड़ा योगदान है l समाज आगामी दिनों मे एक बडी बैठक होंगी जिसमे बाबा की बारात को लेकर हर प्रकार की सेवा देने पर विचार किया जाएगा l बैठक मे प्रधान बलकार सिंह गिल ,उप प्रधान बलजीत सिंह गिल ,सचिव वीर सिंह गिल कोषाध्यक्ष लखविंदर सिंह गिल प्रितपाल सिंह दलवीर सिंह, बसंत सिंह ,सुखदेव सिंह ,प्रगट सिंह ,मंगल सिंह, जीवन सिंह, बलजिंदर सिंह राकेश प्रसाद थे। यह जानकारी समिति के प्रवक्ता अभिजीत विश्वास ने दी।
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के सदस्यों ने गुरुद्वारा पहुंचकर आमंत्रण पत्र बांटे,,,, सिक्ख समुदाय के सेवा को याद करते हुए सहयोग की अपील
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment