भिलाई। 06 फरवरी : बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा प्रथम पुज्य भगवान गणेश को कार्ड अर्पित करने के पश्चात आज 06 फरवरी शनिवार को जवाहर मार्केट, सरकुलर मार्केट, लिंक रोड, सब्जी मार्केट, फ़ल मार्केट, पावर हॉउस, कैंप -1 मार्केट मे सैकड़ो शिव भक्तो को बाबा भोलेनाथ जी के बारात का आमंत्रण कार्ड युवा विंग, महिला विंग द्वारा वितरण कर महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की बारात में आने का आग्रह किया।
लोगो मे बाबा की बारात का उत्साह देखने को मिला, साथ ही स्वम आगे आकर बाबा का जय कारा लगाते देखनेको मिला।.एक अलग ऊर्जा के साथ कई प्रकार के नारे लगाते दिखे। जैसे बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है। बाबा हमारा है, जो बाबा को भूलेगा उसका पैर फुलेगा, बाबा की फ़ौज करेंगी मौज। बम बम भोले मस्ती मे डोले एवं बोल बम के नारे से पूरा क्षेत्र व मार्केट शिव मय हो गया l आमंत्रण वितरण करने वालो मे प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष दया सिंह, प्रदेश महासचिव दिलीप शर्मा, प्रमोद सिंह, नन्दू गुप्ता, गौरव कमलेश यादव, विवेक कौशल, घोरघाटे, प्रशांत कुमार, राकेश प्रसाद, बृजेन्द्र मिश्रा, अजय साहनी, प्रकाश सिंह, रॉकी साहू, रवि राजपुत, उत्सव भोंसले, पुष्पेंश सिंह, राहुल मिश्रा, संतोष चौहान, रोहित वर्मा, मुकेश नाथानी, प्रितपाल, बहादुर वर्मा, प्रदीप सोनी, शम्भू, सज्जन लाल, शेखर सोनकर, गौरव चतुरवेदी, देवेंद्र यादव, रेशम देवांगन, अर्जुन बाघ, अमन पांडे, विनोद गुप्ता, दिलावर यादव, वंशराज, हेमन्त सिंह, विवेक दुबे, राम जी चौरसिया, मंजू मिश्रा, सुसीला पाठक, नसरीन खान, रेखा चौरसिया, माया रानी दास, शांति ठाकुर, शोभा श्रीवास्तव, सरोज साहू, उमा सोनी, रंजीता कौसिक, दलजीत कौर, मीणा साहू, रीना वर्मा, कमला देवी, राजिंदर कौर, रामबत्ती चौधरी, बबिता जायसवाल, आंनदा देवी, बल्बिन्दर कौर, मालती यादव, सोनागिरी राव,रामकाली देवांगन,स्नेहल सोनी, संध्या कुर्रे, रेनू मेश्राम, संगीता ध्रुव, अवन्ति मुखर्जी, नेहा पांडे, सुस्मिता तेली, अन्य सैकड़ो सक्रीय कiर्यकर्त्ता उपस्थित थे l