
सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में 31 साल पूरे कर चुके हैं. सलमान ने साल 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म की रिलीज़ के बाद अगले साल ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज़ हुई थी और सलमान को इंडस्ट्री में काफी पहचान मिली थी. सलमान ने इंडस्ट्री में अपने 31 साल पूरे होने पर एक बचपन की तस्वीर शेयर की है. ट्वीटर पर शेयर की गई इस तस्वीर में सलमान ने कैप्शन दिया कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और उन सभी लोगों का मेरी 31 साल की यात्रा में शामिल होने का शुक्रिया. उन फैन्स और खैरियत चाहने वालों का भी शुक्रिया जो मेरे साथ इस अद्भुत यात्रा में शामिल रहे हैं.
गौरतलब है कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली 20 साल बाद एक प्रोजेक्ट में साथ नज़र आने वाले थे लेकिन अब ये प्रोजेक्ट बंद हो गया है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में बताया गया है कि सलमान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह को 125 दिन देने का वादा किया था. साथ ही सलमान इंशाअल्लाह को ईद के मौके पर ही रिलीज करना चाहते थे लेकिन सलमान की ईद पर फिल्म रिलीज करने की बात से भंसाली ने इनकार कर दिया है, क्योंकि भंसाली के मुताबिक फिल्म को पूरा होने में करीब 8 महीने का समय लग जाएगा. इसलिए ईद के मौके पर फिल्म रिलीज नहीं होना संभव नहीं है.