
भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ ने भारतीय जूडो महासंघ द्वारा आयोजित ब्लैक बेल्ट परीक्षा में छत्तीसगढ़ के जूडोकाओ द्वारा प्राप्त सफलता पर ब्लैक बेल्ट वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन प्रदेश संघ के मान्यता प्राप्त अनलिमिटेड जूडो अकादमी हाउसिंग बोर्ड भिलाई में प्रदेश जूडो संघ के सलाहकार एवं संरक्षक थामस गिल्सन एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफरी भारती जूडो महासंघ के तकनीकी समिति के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी के सानिध्य में किया गया। सम्मान समारोह के पूर्व सुबह 9 बजे से 12 बजे तक नवोदित बैल्क बेल्ट एवं पूर्व ब्लैक बेल्ट धारक को जूडो की बारीकियों एवं जूडो खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित करने तथा प्रतियोगिताओं के आयोजन से संबंधित जानकारियों को प्रदेश के वरिष्ठ जूडोकाओ पी किशोर, शेख शरीफ, विजय नाग, किरण शर्मा एवं पी सुरेश राव ने प्रदान की। समारोह के आरंभ में नवोदित ब्लैक बेल्ट धारकों द्वारा बजरंग बली एवं जूडो के जनक डा जिगारों कानों के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सभा को संबोधित करते हुए थामस गिलसन ने कहा कि जूडो खेल से संबंधित जानकारियां जरुर आपस में बांटे तथा नियमित अभ्यास का वातावरण निर्मित करें तब निश्चित ही हमारे प्रदेश के जूडो का राष्ट्र में पदक प्राप्त कर गौरवान्वित करेंगे। इस अवसर पर ब्लैक बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण जूडो का शानदार (तृतीय डिग्री ब्लैक बेल्ट) पी किशोर, शेख शरीफ, विजय नाग, किरण शर्मा नीदान (द्वितीय डिग्री) परमजीत सिंह, अशोक पटेल, लोकेश निर्मलकर, राहुल कुमार, ज्योति रानी, मधु रानी, लता कुमारी, रुपेन्द्र ढिंढे, परिचय मिश्रा, रमाशंकर यादव, सुदर्शन निर्मलकर, रवि साहू, राहुल शर्मा, देवेश राउत, भीषण कुमार वर्मा, अनमोल, यशवंत ध्रुव, दीपक कानैजे, नेहा वर्मा, सुभम तिवारी, निखिल प्रसाद, प्रियंका बाकुरे, सूरज वर्मा को बैल्क बेल्ट प्रदान किया गया।