RO No. 12276/54

भिलाई। बेबी लोरी नितिन साखरे के जन्म दिन के शुभ अवसर पर एक पौधा मेन रोड राधिका नगर मे लगाकर बच्चे के पालक से उसके पालन की शपथ दिलवायी गई। एक पोधा मो शेख अलाऊद्धिन, दुकानदार, राधिका नगर, एक पोधा ओम प्रकाश जैन, व्यापारी, राधिका नगर, एक पौधा सुंदर सिंग परिहार, निवासी राधिका नगर, एक पोधा मो असरफ, व्यापारी एवं अक्षय गुप्ता, गोपाल डेयरी के मालिक के हाथो वृक्षारोपण किया गया और उनसे उसके पेड़ होते तक की जि़म्मेदारी हेतु शपथ दिलायी गई। इस उपल्क्षय मे हम साथ साथ ग्रुप के नितिन साखरे (बाबा), श्रीनिवास, मन्नु वर्मा, सम्मुख राव, डॉ. लक्षमिनाराण, समाजसेवी श्रीमती मीनू विश्वास एवं अमिताभ भट्टाचार्या, स्वच्क्षता ब्रांड एंबेसडर, भिलाई आदी लोग उपस्तिथ थे। ये सारे पोधो को ट्री गार्ड लगाकार सुरक्षा दी गई।