
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी और कोटा विधायक रेणु जोगी रविवार को अचानक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंच गईं। बेटे अमित जोगी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित डाक्टर जोगी ने मुख्यमंत्री से अमित का इलाज अच्छे संस्थान में कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री बघेल ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
उल्लेखनीय है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी अपने जन्म स्थान के कथित फर्जीवाड़ा में अभी न्यायिक अभिरक्षा में हैं और उनका रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
डाक्टर जोगी शनिवार को अमित को देखने अस्पताल भी गई थीं। डाक्टर जोगी और मुख्यमंत्र बघेल की मुलाकात करीब आधे घंटें तक चली। इस दौरान डॉक्टर जोगी ने बताया कि अमित के स्वास्थ्य को लेकर व्यक्तिगत स्तर पर मां के रूप में उनसे मुलाकात करने गईं। परसो शाम को अमित को अस्पताल जाकर देखा था, उनके स्वास्थ्य पर दवाइयों का दुष्प्रभाव लगा। इसमें डॉक्टरों की कोई गलती नहीं है। दवाइयों का ही साइड इफेक्ट हुआ होगा। उन्होंने कहा कि इलाज से संतुष्ट हूं, लेकिन बीमारी का सही इलाज हो जाए।
मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर जोगी ने कहा कि मैने लगभग 20 साल पहले अपनी बेटी को खो दिया है, मैं नहीं चाहती कोई असावधानी बरतते हुए या न चाहते हुए कुछ ऐसा विपरित घटनाक्रम हो जाए। इसलिए अमित का उचित इलाज अच्छे संस्थान में हो। उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान कानून को लेकर कोई बात नहीं हुई। उस पर कोई आपत्ति नहीं है। मैने अपनी रखी और मुख्यमंत्री ने ध्यानपूर्वक मेरी बात सुनी और आश्वस्त किया कि वे उचित कदम उठाएंगे।
तीन सितंबर को हुई थी अमित जोगी की गिरफ्तारी
जन्म स्थान की गलत जानकारी देने के मामले में भाजपा नेता की शिकायत पर बिलासपुर के गौरेला थाना में दर्ज एक एफआइआर के आधार पर तीन सितंबर को अमित को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पहले बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में रखा गया था। तीन दिन पहले रायपुर लाया गया। यहां सरकारी अंबेडकर अस्पताल में जांच के बाद न्यूरो संबंधी इलाज के लिए मोवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।