
सनी देओल इन दिनों अपने बेटे करण देओल की फिल्म पल-पल दिल के पास के प्रमोशन में जुटे हैं. फिल्म के प्रमोशन में करण का सपोर्ट करने के लिए सनी देओल खुद नजर आ रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए सनी देओल बेटे करण और फिल्म की एक्ट्रेस सहर बाम्बा के साथ डांस इंडिया डांस के सेट पर पहुंचे.
सनी देओल डांस इंडिया डांस के सेट पर करीना कपूर के साथ बातचीत करते नजर आए. डांस इंडिया डांस में करण देओल ने फिल्म के खास गाने पर एक्ट्रेस सहर बाम्बा संग परफॉर्म भी किया. करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर को मिला-जुला रिस्पांस है. ये फिल्म सनी देओल के लिए कई मायनों में खास है. इसकी वजह पहली तो ये है कि बेटे को बड़ी स्क्रीन पर देखने का सपना पूरा हो रहा है. दूसरा इस फिल्म को खुद सनी देओल ने डायरेक्ट किया है.