
भिलाई। भिलाई टाउनशिप के आवासों में बसे कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई की आवाज अब तेज हो गई है। मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक ने कब्जेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आवासों को कब्जे से बचाने के लिए ट्विन क्वार्टर एलॉटमेंट का सुझाव दिया। इसे प्रबंधन ने स्वीकार कर लिया है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा बीएसपी आवासों को कब्जे में जाने से रोका जा सकेगा।
टाउनशिप में भिलाई इस्पात संयंत्र के करीब 32 हजार आवास हैं। खाली आवास का फायदा उठाकर कब्जेदार ताला तोड़कर रहना शुरू कर देते हैं। विभागीय सुस्ती से कब्जेदार भी फल-फूल रहे हैं। खाली क्वार्टरों पर अवैध कब्जा से निजात पाने ट्विंस क्वार्टर एलॉटमेंट जल्द शुरू करने की कवायद अब तेज की जाएगी। रेल-1 व 2 केटेगरी के ही आवास आवंटित किए जाएंगे। इसके तहत बीएसपी कर्मचारी के पड़ोस में अगर, आवास खाली है तो प्रबंधन उसे खाली आवास आवंटित कर देगा। आवेदन पत्र और प्रक्रिया के बाद ही आवंटन होगा।
स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक के पदाधिकारियों की बैठक नगर सेवाएं विभाग के महाप्रबंधक पीके घोष के साथ हुई। इंटक ने जर्जर क्वार्टरों का जल्द मेंटेनेंस करने, टार फेल्टिंग का काम जल्द शुरू करने, ट्वीन क्वार्टर एलॉटमेंट शुरू करने और सब्जेक्ट-टू-वेकेशन चालू करने की मांग की। इंटक नेताओं ने अवैध कब्जे से टाउनशिप को जल्द मुक्त कराने को कहा। इस काम में इंटक का पूर्ण सहयोग मिलने का आश्वासन दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीजूसकर ने कहा कि टाउनशिप में रहने वाले सभी कर्मचारियों का नाम इंट्रानेट पर जल दर्शाया जाए ताकि इसमें पारदर्शिता आ सके। कर्मचारियों को यह पता रहे कि किस क्वार्टर में बीएसपी कर्मचारी रहता है एवं कौन सा क्वार्टर अवैध कब्जे में है। बैठक में टाउनशिप में अवैध कब्जे के कारण कर्मचारियों को क्वार्टर नहीं मिलने की समस्या पर चर्चा की गई। इंटक ने अवैध कब्जों को जल्द हटाने की मांग रखी एवं प्रबंधन से कहा कि इंटक यूनियन इसे गंभीरता से ले रहा है। प्रबंधन द्वारा अवैध कब्जे हटाने के लिए जो मुहिम चलाई जाएगी, उसमें इंटक यूनियन का पूरा सहयोग एवं समर्थन रहेगा। इंटक टाउनशिप को अवैध कब्जे से जल्द से जल्द मुक्त कराना चाहता है
जर्जर आवासों आवासों में आए दिन प्लास्टर एवं छज्जाा गिरने की घटना को देखते हुए बीएसपी आवासों का जल्द मेंटेनेंस करने की मांग इंटक नेताओं ने की। नेताओं ने कहा कि जो ठेकेदार समय पर काम नहीं करता है, उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए। उस पर पेनाल्टी लगाया जाए। टार फेल्टिंग की लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए तीन-चार ठेकेदारों को यह ठेका देने का सुझाव दिया। कहा-ठेकेदारों के लिए एक समय सीमा निश्चित की जाए। यदि समय सीमा में काम नहीं करते हैं। उन पर कार्रवाई की जाए।
टाउनशिप कमेटी प्रभारी संजय साहू ने कहा कि क्वार्टर एलॉटमेंट के लिए सब्जेक्ट-टू-वेकेशन स्कीम शुरू की जाए। इसके तहत कर्मचारी अपनी पात्रता के अनुसार ही क्वार्टर ले सकेंगे। इससे वेलकम स्कीम में विलंब कि कारण एक कर्मचारी के पास लगभग एक साल तक दो क्वार्टर होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। बैठक में वेलकम स्कीम बंद होने के कारण कर्मियों को हो रही परेशानी को देखते हुए जल्द वेलकम स्कीम शुरू करने की मांग की।
यूनियन का दावा है कि महाप्रबंधक पीके घोष ने कहा कि ट्विन क्वार्टर एलॉटमेंट की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। आवास आवंटितों का नाम भी जल्द से जल्द दिखाना शुरू किया जाएगा। उन्होंने क्वार्टर मेंटेनेंस एवं टार फेल्टिंग के काम में तेजी लाने का आश्वासन दिया। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीजूसकर, उप महासचिव संजय साहू, वरिष्ठ सचिव रविंद्र नाथ, सचिव विपिन बिहारी मिश्रा, प्रकाश माहले शामिल थे।