
बीजापुर। पिछले 15 दिनों से अधिक समय से पामेड़ गांव से 300 मीटर आगे धरमावरम रोड लगातार हो रही बारिश की वजह से छोटे पुल पर पानी भरने से रोड कटकर बह गया ,जिससे लगभग 15 फीट लंबा और 5 फीट गढ्डा हो गया था जिससे आगे एमपुर, रासपल्ली, मेहंदिगुडा जैसे और अन्य गांव पूरी तरह से कट गए थे एमपुर, रासपल्ली, मेहंदिगुडा पिनाचंदा गांव के लैंप्स का चावल दैनिक उपयोग के सामान , एमपुर मार्केट जाने वाले सभी पामेड़ के इसी रास्ते का उपयोग करते है ।
इस रोड की मिटटी बह जाने से थाना पामेड़ के उप निरीक्षक भास्कर शर्मा , एसटीएफ प्रभारी महंथ , सीसी याद राम बघेल ,एपीसी रात्रे के द्वारा अपने स्टाफ के साथ मिलकर कटे हुए रोड को मिट्टी , एवम् पत्थर से भरकर आने जाने लायक बनाया है । थाना स्टाफ एवम् एसटीएफ स्टाफ के द्वारा श्रमदान करके रोड का पुनः निर्माण कर गढढे को भर दिया एवं बंद हुए रास्ते को बहाल किया।
नक्सलियों के दबाव के कारण ग्रामीण कटे रोड का निर्माण नहीं कर पा रहे थे जिसके कारण छोटी बड़ी गाड़ियों का आना जाना पूरी तरह से बंद हो गया था जिसे देखकर थाना स्टाफ एवम् एसटीएफ के द्वारा मिलकर रोड के हुए गढढे को भरा गया एवं रास्ता को बहाल किया गया अब छोटी बडी गाड़ियों का आना जाना सुचारू रूप से संचालित होने लगा है। जवानों के इस पहल को पामेड़ के सरपंच रमेश चेरपा, ग्रामीण सीनु बिरा बोइना , तिरुमल गिरी सतीश , सत्यनारायण गड़पा ग्राम पटेल एवम् अन्य ग्रामीणों द्वारा आभार मानते हुए धन्यवाद दिया ।