भिलाई 3। 08 मार्च : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूरे विश्व में नारी का सम्मान किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बहू से त्रस्त एक परिवार इच्छा मृत्यु की मांग प्रदेश के राज्यपाल सहित आला अधिकारियों किए है। आवेदक की पत्नि निर्मला सौधिया ने भिलाई 3 थाने में लिखित आवेदन दिया है तथा प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री सहित अन्य आला अधिकारियों को भेजी है। दुर्ग कलेक्टर से मिलने की अनुमति भी प्रार्थी ने मांगी है।
पदुम नगर, भिलाई 3 निवासी 70 वर्षीय मदन मोहन सौधिया ने भिलाई 3 थाना पुरानी भिलाई में आवेदन पत्र देकर कहा है कि वे स्वयं लकवा पीड़ित हैं तथा उनकी पत्नी 65 वर्षीय निर्मला सौधिया कैंसर की मरीज है। दोनों ही चलने फिरने में असमर्थ है।
सौधिया परिवार की बहू 39 वर्षीय सविता सौधिया पुरेना भिलाई में स्टाफ नर्स की नौकरी करती है। उनकी शादी उनके पुत्र दीपक सौधिया से 1 दिसंबर 2009 को हुई थी उनके दो बच्चे भी हैं। पुत्र दीपक सौधिया से विवाद कर 6 जून 2013 को स्टांप पेपर में लिख करके अपनी मर्जी से सभी सामान लेकर ससुराल से चली गई।
ससुराल छोड़कर जाने के बाद बहू ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए उनके खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज कराई। साथ ही दहेज प्रताड़ना का भी केस किया जिसके कारण पुत्र दीपक को 2 दिन के लिए जेल भी जाना पड़ा जिसकी वजह से उसकी नौकरी भी छूट गई अब वह बेरोजगार है। परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। बहु सविता बार-बार घर आकर उन्हें परेशान करती है जिसकी शिकायत भिलाई 3 थाने में कई बार की गई लेकिन उसके खिलाफ पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। साल 2013 में 2015 में और 2019 में सीनियर सिटीजन सेल रायपुर में भी शिकायत की है 5 अगस्त 2019 को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में भी शिकायत की गई, 19 दिसंबर 2020 को पुनः पुरानी भिलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई, 23 जनवरी 2001 को भी पुत्र दीपक ने द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की परंतु आज तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई बहु सविता के ऊपर नहीं हुई है। इन सब मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर 70 वर्षीय मदन मोहन सौधिया उनकी पत्नी 65 वर्षीय निर्मला सौधिया एवं पुत्र दीपक सौधिया 36 वर्ष सहित परिवार के तीनों सदस्य ने अपने लिए इच्छा मृत्यु की मांग की है।