RO No. 12276/54

नई दिल्ली: मुंबई में लगातार हो रही बारिश ने वहां के रहने वाले लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सड़कें हों या रेलवे लाइन, कार हो या बस, यहां तक कि लोगों के घर भी पानी में डूबे हुए हैं. शहर के तमाम इलाकों में लोग बारिश के इस कहर से जूझ रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर इस बारिश से जुड़ी एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ (Amitabh Bachchan) बच्चन का घर प्रतीक्षा भी पानी में डूबा दिखाई दे रहा है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बंगले के सामने सड़क भी पूरी तरह पानी में डूबी हुई है, जिसमें लोग बड़ी ही मुश्किल से अपनी गाड़ियां ले जाते नजर आ रहे हैं.