RO No. 12276/54

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में मंगलवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक मादा तेंदुए की मौत हो गई। तेंदुआ बंदरों को पकड़ने के लिए उछला था, इसी दौरान तार की चपेट में आ गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
पेड़ पर चढ़े बंदरों को पकड़ने के लिए उछला था तेंदुआ
- जानकारी के मुताबिक, मगरलोड के उत्तर सिंगपुर वनक्षेत्र मोहदी के ग्राम पंचायत बिरझुली के आश्रित गांव आलेखुटा में मंगलवार सुबह एक मादा तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुए को देख ग्रामीण डर गए और घरों के अंदर चले गए। इसी दौरान सड़क किनारे पेड़ पर चढ़े बंदरों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। अचानक तेंदुआ कूदा तो ऊपर से जा रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।
- तार की चपेट में आकर करंट लगने से तेंदुए की मौत हो गई। मादा तेंदुए की मौत के बारे में ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने वन अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन कर्मचारी उसके शव को मगरलोड डिपो लेकर आए, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया।